Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 : जेल प्रहरी सिलेबस 2025 pdf Download

 Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 के इस आर्टिकल में हम आपको जेल प्रहरी के लिए जारी नवीनतम सिलेबस की जानकारी देंगे जेसा की आप सभी को पता हे की राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चूका हे राजस्थान चयन बोर्ड ने अधिकारिक नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया हे | Rajasthan jail prahari 2024 भर्ती में कुल पदों की संख्या 803 हे जिसमे रिज़र्व और नॉन रिज़र्व दोनो ही पद हे भर्ती में आवेदन करने का लिंक 24 दिसम्बर 2024 को sso पर उपलभ्ध हो जाएगा राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक रखी गयी हे इच्छुक अवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हे आवेदन सम्भंदित सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी हे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिस जरूर देखे |

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 : जेल प्रहरी सिलेबस 2025 pdf Download


(toc)


Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Selection Process

  • CBT(COMPUTER BASED TEST)/TBT(TABLET BASED TEST)/PHYSICAL TEST
  • PHYSICAL TEST
  • DOCUMENT VERIFICATION

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Physical Test

राजस्थान कारागार विभाग प्रहरी भर्ती में शारीरिक परीक्षा को भी शामिल किया गया हे अभ्यर्थी को सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित या लिखित परीक्षा पास करना होगा परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों में से नियमानुसार अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा | शारीरिक परीक्षा की पात्रता के लिए माप दंड निचे दिए गये हे |
अभ्यर्थी (Candidate) परीक्षा (Test) निर्धारित समय (Time Limit)
पुरुष अभ्यर्थी (Male Candidate) 5 कि.मी. दौड़ (5 km Run) अधिकतम 25 मिनट (Maximum 25 Minutes)
महिला अभ्यर्थी (Female Candidate) 5 कि.मी. दौड़ (5 km Run) अधिकतम 35 मिनट (Maximum 35 Minutes)


शारीरिक मापदंड परीक्षा 

शारीरिक मापदण्ड
पुरुष अभ्यर्थी ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी.
सीना फुलाने पर 86 सेमी.
बिना फुलाए 81 सेमी.
महिला अभ्यर्थी ऊंचाई न्यूनतम 162 से.मी.
वजन न्यूनतम 47.5 कि.ग्रा.


Eye Test

सभी अभ्यर्थियों के लिए दृष्टि संबंधी मानदण्ड निम्न हैं-
दृष्टि(Eye sight)
Vision बिना चश्मे के चश्मे सहित
बेहतर दृष्टि खराब दृष्टि बेहतर दृष्टि खराब दृष्टि
दूर की 6/6 6/60 6/6 6/13
निकट की J5 J5 J5 J5

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Syllabus


Exam scheme
प्रश्न-पत्र प्रश्न संख्या कुल अंक समय
1. विवेचना एवं तार्किक योग्यता 45 180 2 घण्टे
2. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक 25 100
3. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि 30 120
कुल योग 100 400

नोट :-

  • Objective Type Question Paper.
  • Maximum Marks: 400
  • Number of Questions: 100
  • Duration of Paper: Two Hours.
  • Each Question will carry 4 Marks.
  • Negative Marking 1 Mark will be deducted for each wrong answer.
  • The minimum qualifying marks shall be 36%.
  • Any question/queries related to the syllabus up to 10th Class can be asked.

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Syllabus Subjects

विवेचना :

तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं: कथन और परिकल्पनाएँ, कथन और तर्क कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, बे मेल ढूँढना और उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याएं इत्यादि

तार्किक योग्यता :

Logical and analytical qualification: statement and assumptions, statement and argument, statement and conclusion, statement and action, number series, letter series, finding the odd, coding-decoding, relations, pictures and their subdivided related problems etc.

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएँ:

खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।
राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
प्रसिद्ध व्यक्तित्व
राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

Major current events:

Issues related to sports, politics, economy, social, geographical, cultural, ecological and technical fields etc.
State & national issues.
Famous personalities.
State, national program and policy etc.

सामान्य विज्ञानः

भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

General Science:

Physical and chemical changes.
Metals, non-metals and major compounds.
Reflection and laws of light.
General terminology related to genetics.
Human body: structure, organ systems.
Major human diseases, causes and diagnosis, waste management.

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतनः

आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियों की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय
—आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अतिदोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

Disaster Management & Climate Change:

Disaster management: introduction, classification (natural and man-made disasters).
Role and functional framework of national and international agencies working for the cause of disaster management and climate change.
Disaster management: strategies and measures.
—national policy and plan for disaster management and climate change.
Human impacts on the environment: deforestation, pollution, overexploitation of resources, impact ecosystems and biodiversity conservation & environmental protection.

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 Important Links

Start Date24 Dec. 2024
Last Date22 Jan. 2024
Apply Online LinkClick Here
Official syllabusClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsRK Student Point

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp ChannelJoin Now

Next Post Previous Post