REET Syllabus 2024 for Level 1 & Level 2 New Syllabus Exam Pattern pdf Download

REET Syllabus 2025 for Level 1 & Level 2 New Syllabus Exam Pattern के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी जेसा की सभी को पता हे की REET अध्यापक पात्रता जो की अप्ध्यापक भर्ती के लिए ली जाती हे को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया गया था इसमें प्राइमरी लेवल 1 और जूनियर लेवल 2 दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन लिंक 16 दिसंबर 2024 से reet के अधिकारिक वेबसाइट पर ओपन किया गया था | आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 रखी गयी थी |

REET Syllabus 2024 for Level 1 & Level 2 New Syllabus Exam Pattern pdf Download

(toc)


रीट 2025 के लिए परीक्षा प्रक्रिया

परीक्षा की दिनांक: 27.02.2025 तथा परीक्षार्थियों की संख्या एवं विश्वसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धतानुसार परीक्षा तिथियाँ उपर्युक्त के साथ दिनांक 27.02.2025 एवं इसके पश्चात भी जारी रह सकती है।

समय: प्रथम पारी परीक्षा - प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक
द्वितीय पारी परीक्षा - अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.30 बजे तक

नोट:- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लेवल-1 व लेवल-2 दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को सम्बंधित परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा प्रवेश पत्र: REET कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस बाबत सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना ई-मेल अथवा मोबाइल नम्बर पर संदेश (SMS) से भी भेजी जा सकती है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, इस हेतु आवेदन पत्र तथा चालान की प्रति सुरक्षित रखें। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।   

  • सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पूर्व पहुँचना वांछनीय है।
  • परीक्षा में श्रुतलेखक के संबंध में आवश्यक विस्तृत दिशा-निर्देश रीट की वेबसाईट पर देखें।

REET 2024 Syllabus And Structure

REET Syllabus 2024 Lavel 1

Reet 2024 के लिए नया सिलेबस विभाग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हे यह सिलेबस 2025 जो की विभाग द्वारा उनके वेबसाइट पर उपलभ्ध pdf से लिया गया हे जो की निम्न सरणी में अंकित हे 

Level 1
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक लेवल-1- (कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक) अधिकतम अंक : 150, समय 2.30 घण्टा
भाषा-I - हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी/पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
भाषा-II हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
गणित 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
  • "बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ" प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्किया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।   
  • भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
  • भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है, किन्तु यह भाषा-I के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • "गणित" तथा "पर्यावरण अध्ययन" विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा I से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।   
  • प्रश्न-पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।

REET Syllabus 2024 Lavel 2

Reet 2024 के लिए नया सिलेबस विभाग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हे यह सिलेबस 2025 जो की विभाग द्वारा उनके वेबसाइट पर उपलभ्ध pdf से लिया गया हे जो की निम्न सरणी में अंकित हे 

Level 2
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ 30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक लेवल-2 - (कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक) अधिकतम अंक : 150 समय 2.30 घण्टा
भाषा-I - हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी/पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
भाषा-II हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू / सिन्धी / पंजाबी / गुजराती
30 बहु विकल्प प्रश्न 30 अंक
गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु-IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय
या
(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय
या
(स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक
60 बहु विकल्प प्रश्न 60 अंक
  • "बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ" प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है, जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है। किन्तु यह भाषा-I के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • "गणित एवं विज्ञान" तथा "सामाजिक अध्ययन" विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • कक्षा 6 से 8 तक के "गणित एवं विज्ञान" विषय में समान अनुपात में 60 प्रश्न (30 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न विज्ञान विषय के) तथा "सामाजिक अध्ययन" विषय में 60 प्रश्न उक्त विषय के पाठ्यक्रमानुसार पूछे जायेंगे।
  • बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकण्डरी (कक्षा 12) तक का होगा।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।

REET 2024 के लिए न्यूनतम कितने अंक लाने हैं

REET 2024 के लिए होने वाली परीक्षा में अलग अलग श्रेणी के लिए अलग अलग अंक लाने हे जिसकी जानकारी निचे निम्न सरणी में दी जा रही हे 
क्र.सं. श्रेणी न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत (Non TSP) न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत (TSP)
1. सामान्य / अनारक्षित 60 60
2. अनुसूचित जनजाति (ST) 55 36
3. अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 55
4. समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक 50
5. दिव्यांग (निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति 40
6. सहरिया जनजाति के व्यक्ति (सहरिया क्षेत्र) 36

WhatsApp GroupJoin Now

Telegram GroupJoin Now

WhatsApp ChannelJoin Now

Next Post